India Corona Update: Covid Speed is dengerous is this a new wave | जनवरी 2022 के बाद इस समय भारत में कोरोना की सबसे तेज रफ्तार, क्या यह नई लहर की आहट?
नई दिल्लीPublished: Apr 03, 2023 10:52:24 pm
India Corona Update: भारत में जनवरी 2022 में तीसरी लहर के बाद इस समय कोविड मामलों में सबसे तेज वृद्धि देखी जा रही है, वहीं विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि संक्रमण में मौजूदा उछाल ‘हल्का’ है, मगर चिंता की बात भी है।
India Corona Update: Covid Speed is dengerous is this a new wave
India Corona Update: बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज अपडेट होने वाले डाटा के अनुसार बीते कुछ दिनों से देश में हर रोज तीन हजार के करीब नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की यह रफ्तार जनवरी 2022 के बाद सबसे तेज है। यह तेज रफ्तार क्या कोरोना की नई लहर की आहट है? क्या देश में फिर से कोरोना की कोई नई लहर आएगी। इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि संक्रमण में मौजूदा उछाल हल्का है। लेकिन यह उछाल चिंता की बात भी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में सोमवार को कोविड संक्रमण के 3,641 मामले आए। शनिवार को 3,824 नए मामले आए, जो लगभग 184 दिनों के दौरान एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि है।