National
India-France will also increase cooperation in space and AI fields | India-France अंतरिक्ष व एआई क्षेत्र में भी बढ़ाएंगे सहयोग

नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 09:14:59 pm
– यूरोप यात्रा पर गए राजनाथ की फ्रांस के रक्षा मंत्री के साथ बैठक
India-France अंतरिक्ष व एआई क्षेत्र में भी बढ़ाएंगे सहयोग
नई दिल्ली। यूरोप की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीती रात फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ रक्षा सहयोग के मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों ने अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा व आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर भी चर्चा की।