India has 1.4% revenue share in Top 20 global manufacturing companies | टॉप 20 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के राजस्व में भारत की सिर्फ 1.4% हिस्सेदारी, चीन को चुनौती देने में अभी भी हम काफी पीछे
नई दिल्लीPublished: Dec 22, 2023 09:23:21 am
Make in India: ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के लिए भारत को अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। चीन की टॉप ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में 8.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और भारत धीरे-धीरे उसे चुनौती देने की स्थिति में आ रहा है।
भारत खुद को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। देश को इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है लेकिन खुद को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने के लिए देश को अभी लंबी दूरी तय करनी है। फॉर्च्यून 500 कंपनियों की लिस्ट में शामिल दुनिया के टॉप 20 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के कुल राजस्व में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स यानी भारत की हिस्सेदारी अभी केवल 1.40% है जबकि चीन की हिस्सेदारी भारत से 6 गुना अधिक 8.3% है।