India pakistan border nigh curfew on 5 km area of jaisalmer pokhran collector ashish modi order cgpg

SHREE KANT VYAS
जैसलमेर. राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा (india pak border jaisalmer) के 5 किलोमीटर एरिया के आस-पास रहने वाले निवासी अब रात को बाहर नहीं घूम सकेंगे. कलेक्टर आशीष मोदी (jaisalmer collector ashish modi) ने कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर 1973 की धारा 144 के तहत भारत-पाक सीमा के पास लगते हुए 5 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में कुछ प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के अनुसार भारत-पाक सीमा क्षेत्र के पास रहने वाले निवासी और दूसरे कोई भी लोग रात को विचरण नहीं करेंगे. 5 किलोमीटर के इलाके में एंट्री और वहां घूमने के लिए परमिशन लेनी होगी. बिना परमिशन के 6 फरवरी 2022 तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है.
आदेश के अनुसार जैसलमेर जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश पर रोक लगाने के लिए 3 महीने की रोक लगाई गई है. इसके अलावा कोई भी अवांछनीय गतिविधियों को देखते हुए रोक लगाई गई है. जिले में रहने वाले सीमा के निवासियों के जन-जीवन और शांति आदि के लिए यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर में सेना की फायरिंग रेंज के पास आसमान से गिरा ड्रोन जैसा डिवाइस, पास में थी गौशाला
जानें किन इलाकों में लगी पाबंदी
कलेक्टर मोदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जैसलमेर और पोकरण तहसील के गांव किशनगढ़, तनोट, साधोवाला, घोटारू, लोंगेवाला, गणेशिया, लंगतला, रतडाऊ, लीलोई, कारटा, खारिया, शेखर, कोठ, जामराऊ, खुईयाला उर्फ खुडजनवाली, जाजीया, खारा मूंगर, सोम, रोहिडोवाला, लोहार, आसूदा, धोरोई, बिछड़ा, मिठड़ाऊ, किरडवाली, जियाऊ, केरला, बगनाऊ, बसना, बिरयारी, मीठीखुई, भुग, मुरार, धनाना, लूणार, पोछिणा, करड़ा, गोधूवाला, भूटोवाला, अकनवाली, दातावानी, झालरिया, नीचूवाली, बुईली (सरकारी), बाहला, भारेवाला, दादुड़ावाला, मोहरोवाला, मालासर, म्याजलार, रायचन्दवाला तथा कुरिया बेरी आदि इलाकों में यह प्रतिबन्ध लागू रहेगा.
आपके शहर से (जैसलमेर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Border, Indo-Pak border, Jaisalmer news, Rajasthan news