National
India-Philippines will increase maritime cooperation amid China’s incr | चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच समुद्री सहयोग बढ़ाएंगे भारत-फिलीपींस

नई दिल्लीPublished: Aug 22, 2023 09:05:07 pm
– दोनों देशों के तटरक्षकों के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच समुद्री सहयोग बढ़ाएंगे भारत-फिलीपींस
नई दिल्ली। भारत और फिलीपींस के तटरक्षक बलों की मंगलवार को हुई पहली द्विपक्षीय बैठक में परस्पर समुद्री बढ़ाने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल व फिलीपींस तटरक्षक बल के मुखिया एडमिरल अर्टिमो एम. अबु ने हस्ताक्षर किए।