World
India raised Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun threat with Canada demanded security for Air India | भारत ने कनाडा के सामने उठाया खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी का मुद्दा, एयर इंडिया के लिए की सुरक्षा की मांग

नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2023 12:28:29 pm
खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की धमकी को बाद भारत ने कनाडा जाने वाली और वहां से लौटने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स के लिए सुरक्षा की मांग की है।
Gurpatwant Singh Pannun
भारत ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत पन्नू की धमकी के बाद कनाडाई एथारिटी से कनाडा जाने और वहां से भारत लौटने वाली एयर इंडिया फ्लाइट्स के लिए सुरक्षा की मांग की है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने पंजाबी सिखों को आगाह करते हुए और धमकी देते हुए कहा था, ‘19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान खतरे में हो सकती है।” वह इस बात दो बार दोहराया जाता है। वीडियो के साथ जारी एक बयान में, पन्नून ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की ‘ग्लोबल नाकाबंदी’ का आह्वान किया।