National
india show solidarity with gaza asaduddin owaisi appeal to pm modi | असदुद्दीन ओवैसी ने नेतन्याहू को बताया शैतान, PM मोदी से की गाजा का साथ देने की अपील
Published: Oct 15, 2023 09:59:31 am
Asaduddin Owaisi appeal to PM Modi: AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार से गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से गाजा में रहने वाले लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “हम जिंदा कौम हैं”