Sports

Virat Kohli taken aback after media asks him ‘hy did you retire। विराट कोहली से मीडिया ने कहा, नहीं देखेंगे अब क्रिकेट

Last Updated:May 13, 2025, 23:40 IST

विराट कोहली उस समय हैरान रह गए जब मुंबई एयरपोर्ट पर पर फोटोग्राफर ने उनसे संन्यास पर सवाल पूछा. पैपराजी ने कोहली से कहा कि हम आपकी वजह से टेस्ट क्रिकेट देखते थे. अब हम नहीं देखेंगे. विराट कोहली वृंदावन में प…और पढ़ें'आपने संन्यास क्यों लिया?' मैं अब क्रिकेट नहीं देखूंगा, हक्का बक्का हुए कोहली

विराट कोहली आपने गलत किया? एयरपोर्ट पर किसने कहा ऐसा

हाइलाइट्स

विराट-अनुष्का मंगलवार को प्रेमानंद महाराज से मिलन वृंदावन पहुंचे थे वृंदावन से लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर फोटाग्राफर्स ने कोहली को घेर लिया एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल पर विराट कोहली हैरान रह गए

नई दिल्ली. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से लोग हैरान हैं. कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मंगलवार को प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन आए थे. दोनों प्रेमानंद जी से मिलने के बाद लौट गए. कोहली जब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तभी फोटोग्राफर्स ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. उन्हीं में से एक फोटोग्राफर कहने लगा कि कोहली सर, आपने रिटायरमेंट क्यों लिया? हम अब क्रिकेट नहीं देखेंगे. आपने गलत किया.फोटोग्राफर की बात सुनहर कोहली हक्का बक्का रह गए. वह अनुष्का की ओर देखने लगे और अपनी कार में बैठने के लिए आगे बढ़ने लगे. कोहली ने एक दिन पर टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. वह वनडे में खेलते रहेंगे. कोहली का एयरपोर्ट का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के कितने बड़े भक्त हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. अपने हर सुख-दुख में वह वृंदावन जाते हैं. कोहली इस बार अपने करियर का एक बड़ा अध्याय समाप्त करने के बाद भी वह आशीर्वाद लेने महाराज जी के शरण में थे. इससे पहले दो बार दोनों को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने का वीडियो आ चुका है. तीसरी बार दोनों प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे. विराट वृंदावन से जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां पहले से फोटोग्राफर्स का हुजूम लगा हुआ था. एक फोटोग्राफर ने कहा, ‘ कोहली सर, नमस्ते. आपने गलत किया, रिटायरमेंट क्यों लिया? अब हम क्रिकेट वह नहीं देखेंगे. मैं अब क्रिकेट नहीं देखूंगा. (आपने संन्यास क्यों लिया? हम अब क्रिकेट नहीं देखेंगे. मैं क्रिकेट नहीं देखूंगा.’पैपराजी की बात सुनकर कोहली हैरान रह गए.

टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली फिर कब भारत की ओर से खेलेंगे? कौन सी टीम होगी सामने, जानिए सबकुछ

Virat Kohli and Anushka Sharma at Mumbai Airport ✈️

– Paps to Virat : Virat sir why did you take retirement? We will not see cricket any more! 💔 pic.twitter.com/rXY8k4iqN4

— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 13, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj