Rajasthan Weather: भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! कल से बदलने वाला है मौसम का मिजाज, यहां हो सकती है बारिश

जयपुर. राजस्थान के मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पिछले कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में गर्मी से राहत है. अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने के बाद मई में एकदम ठंडा गुजर रहा है. इस बार मई में अब तक ना ही लू चली है और ना ही तापमान सामान्य से ऊपर गया है. बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 15 मई के बाद पारा बढ़ेगा और ऐसे में इस बार आधे मई तक भीषण गर्मी से राहत रहेगी.
सीकर में दर्ज की गई सर्वाधिक वर्षा
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य के सीकर जिले में धूल भरी आंधी तथा राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा सीकर में 37 मिमी. दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बीकानेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 24 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 39.1 डिग्री, अलवर 40.8 डिग्री, जयपुर में 40.1 डिग्री, सीकर में 37.2 डिग्री, कोटा में 40.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.8 डिग्री, बाड़मेर में 42.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.7 डिग्री, जोधपुर में 40.4 डिग्री, बीकानेर में 43.0 डिग्री, चूरू में 41.9 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.8 डिग्री और माउंट आबू में 29.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, अलवर में 20.2 डिग्री, जयपुर में 25.5 डिग्री, सीकर में 18.2 डिग्री, कोटा में 26.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.6 डिग्री, बाड़मेर 28.5 डिग्री, जैसलमेर में 26.5 डिग्री, जोधपुर में 26.6 डिग्री, बीकानेर में 29.4 डिग्री, चूरू में 25.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यनतम तापमानजयपुर40.125.5बाड़मेर42.628.5जैसलमेर42.726.5बीकानेर43.029.4चूरू41.925.6कोटा40.526.4
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा आज अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है. वहीं, आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगा और पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व उष्ण लहर का नया दौर शुरू होने की संभावना है