Sports

India vs New Zealand Match Live Update: कुलदीप की फिरकी का जादू, फैंस बोले- इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हमारी

Last Updated:March 09, 2025, 17:50 IST

India vs NewZealand Champions Trophy 2025 Highlights:भोपाल में क्रिकेट प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर शहर स्टेडियम में बदल गया. कुलदीप यादव की शान…और पढ़ेंX
क्रिकेट
क्रिकेट फैंस का कहना है कि इंडिया इस बार पुरानी हार का बदला लेगा. 

हाइलाइट्स

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से फैंस में जोश.भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला दुबई में.भोपाल में क्रिकेट प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह.

Ind Vs NZ Live Score Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है, लेकिन इसका खुमार भोपाल में भी देखने को मिल रहा है राजधानी के मीनाल शॉपिंग स्ट्रीट पर क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगा हुआ है हर कोई टीम इंडिया को चीयर करने में जुटा है

क्रिकेट फैंस में दिखा जबरदस्त जोशक्रिकेट प्रेमी योगेश रायपुरे ने बताया कि इस बार टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है और चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर 2015 और 2019 की हार का बदला लेगी वहीं, श्रेयस अय्यर द्वारा मैच की शुरुआत में रचिन रविंद्र का कैच छोड़ने पर फैंस का कहना था कि इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ

आकाश नामक एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि टीम इंडिया की गेंदबाजी इस बार बेहद मजबूत है मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे बॉलर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं देंगे

कुलदीप यादव ने दिखाया कमालयह खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड 16 ओवर में 86 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल दिखाया और उन्होंने रचिन रविंद्र और कप्तान केन विलियम्सन को पवेलियन भेज दिया कुलदीप ने विलियम्सन का शानदार कैच अपनी ही गेंद पर लपका

भोपाल में स्टेडियम जैसा माहौलभोपाल में क्रिकेट फैंस के लिए कई जगहों पर लाइव स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया लोग तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए और मैच के हर मोमेंट पर रोमांच से भर उठे हर चौके-छक्के पर तालियां गूंज रही थीं और विकेट गिरते ही जमकर जश्न मनाया जा रहा था

क्या भारत इस बार चैंपियन बनेगा?साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था लेकिन इस बार फैंस को पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया यह ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं

क्रिकेट के रंग में डूबे भोपालीभोपाल में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला किसी त्यौहार से कम नहीं हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जब मैच खत्म होगा, तो भारत विजयी होगा और पूरा देश जश्न में डूब जाएगा फैंस का कहना है – “इस बार ट्रॉफी हमारी!”


Location :

Bhopal,Madhya Pradesh

First Published :

March 09, 2025, 17:50 IST

homecricket

India vs New Zealand: कुलदीप की फिरकी का जादू, भोपाल के फैंस में जश्न का माहौल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj