‘कुत्तों’ की शिकायत लेकर केन्द्रीय मंत्री के पास पहुंचे लोग, हमले का दिखाया वीडियो, भावुक हो गए भूपेन्द्र यादव

Last Updated:March 09, 2025, 16:21 IST
Alwar News : अलवर में स्ट्रीट डॉग्स की ओर से छात्रा पर किए गए हमले के मामले को लेकर शहर के वाशिंदे आज अलवर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिले. लोगों ने उनको हमले का वीडियो दिखाया. वीडियो देखकर या…और पढ़ें
लोगों ने इस संबंध में एक महिला की शिकायत भी की.
हाइलाइट्स
अलवर में स्ट्रीट डॉग्स ने छात्रा पर हमला किया.लोगों ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को वीडियो दिखाया.मंत्री यादव ने भावुक होकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर की जेके कॉलोनी में एक छात्रा पर शुक्रवार को स्ट्रीट डॉग्स की ओर से किए गए हमले का मामला केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव तक पहुंच गया है. रविवार को बीजेपी के पार्षद और कॉलोनी के लोग भाजपा कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री यादव से मिले. उन्होंने उनको स्ट्रीट डॉग्स की ओर से छात्रा पर किए गए हमले का दर्दनाक वीडियो दिखाया. वीडियो देखते समय भूपेंद्र यादव भावुक हो गए. कॉलोनी के पार्षद हेतराम यादव और अन्य लोगों ने मंत्री से कहा कि यह वीडियो दिल दहलाने वाला है.
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में एक महिला खुद को डॉग लवर बताकर मनमानी कर रही है. निगम की टीम जब कुत्तों को पकड़ने आई तो उसने सहयोग नहीं किया और किसी बड़े अफसर का हवाला देकर मनमानी करती रही. अपनाघर शालीमार के लोग भी डॉग्स के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले. वहां भी पालतू और आवारा कुत्तों के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं.
निगम की टीम जल्द ही बड़ा एक्शन ले सकती हैपार्षद हेतराम ने मंत्री को बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है. इस इलाके में काफी संख्या में कुत्ते हैं. डॉग लवर एक-दो कुत्ते पाल सकती है, लेकिन यहां 35 से 40 कुत्ते हैं. बात मंत्री के पास पहुंचने के बाद अब इस मामले में निगम की टीम जल्द ही बड़ा एक्शन ले सकती है. यादव ने रविवार को बीजेपी कार्यालय में प्रबुद्धजन से मुलाकात की और सरकार के बजट में की गई घोषणाओं पर चर्चा की.
अलवर में सामने आया केस दिल का दहला देने वाला हैउल्लेखनीय है कि राजस्थान में केवल अलवर नहीं बल्कि राजधानी जयपुर समेत विभिन्न शहरों में आवारा डॉग्स का आतंक फैला हुआ है. डॉग बाइट के आए दिन कई केस सामने आते हैं. लेकिन अलवर में सामने आया केस दिल का दहला देने वाला है. अलवर की जेके कॉलोनी में छात्रा पर हुए डॉग अटैक का मामला सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है. डॉग्स अटैक की इस घटना के बाद वहां खौफ का माहौल है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 16:21 IST
homerajasthan
‘कुत्तों’ की शिकायत लेकर केन्द्रीय मंत्री के पास पहुंचे लोग, दिखाया वीडियो