Rohit Shamra answer with bat: रोहित ने बल्ले से दिया जवाब…अब कैसे टीम से बाहर करेंगे कोच और सेलेक्टर

Last Updated:October 26, 2025, 06:45 IST
Rohit Shamra answer with bat: रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो उनकी फॉर्म और फिटनेस पर सवाल उठा रहे थे. हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने अपने प्रदर्शन से उन लोगों को बता दिया कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है और वो 2027 वनडे विश्व कप में खेलने का माद्दा रखते हैं. रोहित के इस प्रदर्शन के बाद अब कैसे बीसीसीआई उन्हें टीम से बाहर करेगा? कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर क्या रोहित का साथ देंगे? ये सबसे बड़ा सवाल है.
रोहित शर्मा ने बल्ले से दिया जवाब.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चुना गया, तब लोगों ने बहुत सारी बातें कही. हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जो बयान दिए उससे एक समय सवाल उठने लगे कि क्या रोहित अपनी जगह टीम में सुरक्षित रख पाएंगे. क्या उनका जो सपना है 2027 विश्व कप में खेलने का वो पूरा हो पाएगा? हिटमैन ने इन सवालों का जवाब मुंह से नहीं बल्कि बल्ले से दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया में रोहित पहले वनडे में बेशक कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन दूसरे वनडे में अर्धशतक और अंतिम मैच में नाबाद शतक जड़कर रोहित ने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया. अब कोच और चीफ सेलेक्टर उन्हें कैसे टीम से बाहर कर सकते हैं. क्योंकि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ना सिर्फ सर्वाधिक रन बनाए बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया गया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 101 की औसत से सबसे ज्यादा 202 रन बनाए जिसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल था. दौरे से पहले रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाए गए. हिटमैन ने कई किलो वजन कम किया और ऑस्ट्रेलिया में एक अलग अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने सिडनी वनडे में कई रिकॉर्ड बनाए. रोहित ने सिडनी में शतक के दौरान यह बता दिया कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. और उन्हें टीम से बाहर रखना बेहद मुश्किल है.
रोहित शर्मा ने बल्ले से दिया जवाब.
ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित ने इशारों इशारों में यह बता दिया वह संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं. उनका कहना था कि जब हम युवा थे तो हमें सीनियर ने काफी मदद की थी. उसी तरह अब हम यानी मैं और विराट कोहली टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को गाइड करना चाहते हैं. इससे साफ हो गया कि रोहित अभी और खेलना चाहते हैं.
टीम इंडिया में हाल में फिटनेस मापने के लिए ब्रोंको टेस्ट लाया गया. इसके आने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया कि ये टेस्ट रोहित को बाहर करने के लिए लाया गया है. लेकिन रोहित ने अपने वजन को घटाकर ऑस्ट्रेलिया में शानदार बैटिंग से मन मोह लिया. मैच के बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने हिटमैन की जमकर तारीफ की.हालांकि रोहित से वनडे की कप्तानी छीनकर गिल को दे दी गई. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित के लिए कप्तानी छीन जाना बड़ा झटका था लेकिन उन्होंने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
रोहित के इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर को कितन प्रभावित किया है. ये अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा.क्योंकि भारतीय टीम को अगली सीरीज साउथ अफ्रीका से खेलनी है. इस सीरीज के लिए जब टीम का सेलेक्शन होगा, उस समय पता चलेगा कि रोहित टीम में हैं या नहीं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 06:45 IST
homecricket
रोहित ने बल्ले से दिया जवाब…अब कैसे टीम से बाहर करेंगे कोच और सेलेक्टर



