Tech

India vs Pakistan match on February 23 how to watch ICC Champions Trophy 2025 match online | India vs Pakistan match: 23 फरवरी को होगा आमना-सामना,यहां Online फ्री में देखें भारत-पाक क्र‍िकेट मैच | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:February 22, 2025, 10:58 IST

भारत ने बांग्‍लादेश से जीत झटककर ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत कर दी है.अब अगला मुकाबला भारत और पाक‍िस्‍तान (India vs Pakistan match) के बीच होने वाला है, जो दुबई के इंटरनेशनल स्‍टेड‍ियम में होगा. अगर आप …और पढ़ेंIndia vs Pak match: 23 फरवरी को होगा आमना-सामना,यहां Online फ्री में देखें

आईसीसी चैम्‍प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत-प‍ाक‍िस्‍तान का मैच होने वाला है.

हाइलाइट्स

भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को होगा.मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.JioHotstar पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध.

india vs pakistan match 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 ) का आगाज हो चुका है और भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर शानदार सफर की शुरुआत कर दी है. इस मैच में शुभमन गिल स्‍टार रहे, ज‍िन्‍होंने 129 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली. शुभमन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के नाम से नवाजा गया. उनके साथ ही मोहम्‍मद शामी ने 5 व‍िकट झटक कर अपना गजब का परफॉर्मेंस द‍िया. अब भारत का मुकाबले पाक‍िस्‍तान के साथ होने वाला है. अगला मैच 23 फरवरी को भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच होने वाला है.

ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्‍टेड‍ियम में होने वाला है. अगर आप ये (india vs pakistan match 2025) मैच क‍िसी भी हाल में म‍िस नहीं करना चाहते हैं. लेक‍िन दुबई के इंटरनेशनल स्‍टेड‍ियम तक नहीं पहुंच सकते हैं तो न‍िराश न हों. क्‍योंक‍ि हम यहां आपको एक ऐसी ट्र‍िक बना रहे हैं, ज‍िससे आप अपने ड‍िवाइस पर ही इस मैच (india vs pakistan champions trophy) को ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मीट‍िंग में हैं और WhatsApp पर आ गया GF का वॉयस मैसेज? Text में बदलकर पढ़ लें; जानें कैसे

India vs Pakistan match की तारीख, समय और वेन्‍यू भारत और पाक‍िस्‍तान का आईसीसी चैम्‍प‍ियंस ट्रॉफी मैच 23 फरवरी 2025 को होने वाला है. इसे दुबई के इंटरनेशनल स्‍टेड‍ियम में आयोज‍ित क‍िया जा रहा है. मैच में टॉस दोपहर 2 बजे होगा और मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 PM बजे होगी. इस मैच की लाइव स्‍ट्रीम‍िंंग की जाएगी और ह‍िन्‍दी में कमेंट्री भी होगी.  बता दें क‍ि अब तक भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच कुल 135 ODI मैच खेले गए हैं, ज‍िनमें भारत ने 57 और पाक‍िस्‍तान ने 73 मैच जीते हैं. 5 मैचों का नतीजा नहीं न‍िकल पाया.

India vs Bangladesh ICC Champions Trophy 2025: फ्री में लाइव कैसे देखें?ICC ने ये कंफर्म कर द‍िया है कि Jiostar ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है. OTT प्लेटफॉर्म ने भी ये कहा है क‍ि यूजर्स नए JioHotstar एप्लिकेशन पर सभी मैच मुफ्त देख सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि आप नौ अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद उठा सकते हैं. यानी अंग्रेजी और ह‍िन्‍ी के अलावा मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी मैच देख सकते हैं. यूजर्स 480p रिजोल्यूशन में मुफ्त मैच देख सकते हैं. लेक‍िन अगर आप हाई क्‍वाल‍िटी मैच देखना चाहते हैं, तो आपको JioHotstar सब्सक्रिप्शन में अपग्रेड करना होगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 22, 2025, 10:57 IST

hometech

India vs Pak match: 23 फरवरी को होगा आमना-सामना,यहां Online फ्री में देखें

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj