Indian American couple convicted for forcing relative into labour | अमेरिका में भारतीय मूल के पति-पत्नी ने कराई अपने रिश्तेदार से ज़बरदस्ती मजदूरी, मिल सकती है यह सज़ा..

नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 02:41:28 pm
Indian-American Couple Could Be Punished: अमेरिका में भारतीय मूल के एक पति-पत्नी को सज़ा मिल सकती है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Indian-American couple could get jailed
अमेरिका (United States Of America) में रहने वाले भारतीय मूल के पति-पत्नी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उन्हें सज़ा मिल सकती है। अमेरिकी राज्य वर्जीनिया (Virginia) के रिचमंड (Richmond) शहर में रहने वाले 30 वर्षीय हरमनप्रीत सिंह और उसकी 43 वर्षीय पत्नी कुलबीर कौर के खिलाफ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल सिख कपल ने अपने एक रिश्तेदार से ज़बरदस्ती मजदूरी कराई। दोनों ने अपने रिश्तेदार को गैस स्टेशन (पेट्रोल पंप) और अपने स्टोर पर लंबे समय तक काम करने के लिए मजबूर किया और कई सालों तक शारीरिक शोषण की धमकियाँ भी दी। इतना ही नहीं, दोनों ने अपने रिश्तेदार और के इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स को भी जब्त कर लिया था। ऐसे में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।