छात्रों ने बनाया काम का डिवाइस, पशुपालक हो जाएं बेफिक्र, चारा-पानी खत्म होते ही फोन पर आ जाएगा मैसेज

उदयपुर. उदययपुर के छात्रों ने पशुपालकों की मदद के लिए एक डिवाइस तैयार किया है. ये पशुओं को चारा- पानी की कमी नहीं होने देगा. बस एक मैसेज से चारे पानी का इंतजाम हो जाएगा. पशुपालक को अगर बाहर भी जाना पड़े तो वो बेफिक्र होकर जा सकता है. उसकी गैर मौजूदगी में ये डिवाइस उसका काम कर देगी.
अगर पशुपालक 2 या 3 दिन के लिए बाहर जा रहा है तो उसे अपने पशुओं के चारे- पानी की चिंता की जरूरत नहीं होगी. महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नयी डिवाइस इजाद की है. ये डिवाइस सीधे मोबाइल फोन से जुड़ी है. पशुओं का चारा पानी जैसे ही कम होगा. डिवाइस के जरिए मोबाइल फोन पर मैसेज मिल जाएगा. वह किसी को भी भेज कर पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था कर सकता है.
वायरलेस से ऑटोमेटिक कामप्रोजेक्ट तैयार करने वाले छात्र वैभव जैन ने बताया इस खास लाइमस्टॉक कैटल केयर के कारण पशुपालकों को पशुओं के खाने पीने की चिंता नहीं रहेगी. इस डिवाइस के जरिए भोजन और पानी का ध्यान रखा जा सकता है. यह डिवाइस पशुओं के भोजन और पानी का ऑटोमेटिक वेट ले लेगा और इसकी जानकारी देगा. इसमें वायरलेस के जरिए मैसेज तैयार किए जाएंगे जिससे पशुपालक को उनके बारे में जानकारी मिलती रहेगी.
अपने आप पहुंच जाएगा संदेश.विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नवनीत जैन ने बताया इस डिवाइस में ऐसा सिस्टम डिजाइन करवाया गया है जिससे ऑटोमेटेकली मैसेज जनरेट होकर पशु पालक के पास पहुंच जाएगा. इससे मौसम के बारे में भी पशुपालक को जानकारी मिलती रहेगी. भोजन पानी की क्षमता कम होने पर वह किसी को भी भेज कर पशुओं के चारे और पानी की व्यवस्था कर सकता है.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 17:50 IST