National
Indian Army Killed 55 Pakistani Terrorists Total 76 Neutralized By Security Forces in JK in 2023 | 2023 में भारतीय सेना ने 55 पाकिस्तानी सहित मार गिराए 76 आतंकी, अब तक सबसे कम सक्रिय आतंकी
नई दिल्लीPublished: Dec 31, 2023 09:42:14 pm
Indian Army Killed 55 Pakistani Terrorist: जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में शुरू हुआ आतंक का दौर थमने लगा है। घाटी में आतंकियों की सफाई करीबन हो चुकी है तो जम्मू में आतंकी सर्पों का सिर कुचला जा रहा है।
Indian Army Killed 55 Pakistani Terrorist: जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में शुरू हुआ आतंक का दौर थमने लगा है। घाटी में आतंकियों की सफाई करीबन हो चुकी है तो जम्मू में आतंकी सर्पों का सिर कुचला जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में 2023 में कुल 76 आतंकी मारे गए हैं। इसकी बात अगर प्रतिशत में करें तो 63 फीसदी आतंकी घटनाओं में कमी आई है। पुलवामा हो या शोपियां। बारामूला हो या फिर त्राल। हर जगह भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों पर काल बनकर टूटे हैं।