80s में शुरू किया करियर, गोविंदा की वजह से मिली पहली मूवी, फिर एक ही रात में साइन की थीं 10 फिल्में

नई दिल्ली. गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में तीनों सितारों ने कई मजेदार खुलासे. शो में चंकी पांडे ने बताया कि शक्ति कपूर ने उन्हें एक रात में 10 फिल्में दिलवाई थीं. हालांकि, दूसरे दिन 9 प्रोड्यूसर ने उनसे पैसे वापस मांग लिए थे और फिर उन्होंने 1 फिल्म में काम किया था.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में चंकी पांडे ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट गोविंदा को दिया. उन्होंने कहा, ‘आज मैं जो कुछ भी हूं वो गोविंदा की वजह से हूं. मुझे पहली फिल्म इनकी वजह से मिली थी, क्योंकि इनके पास डेट्स नहीं थी.’ इस पर गोविंदा ने कहा कि ये सच बात है. इसके बाद चंकी पांडे ने वो किस्सा सुनाया, जिसमें उन्हें एक रात में 10 फिल्में मिल गई थीं.
एक रात में साइन कीं 10 फिल्मेंचंकी पांडे ने बताया, ‘शक्ति कपूर जी ने मुझे एक पार्टी में 50 हजार रुपये दिलवाए थे. उस समय के 50 हजार आज 50 लाख रुपये के बराबर है. मुझे शक्ति जी पार्टी में लेकर गए और वहां पर उन्होंने मुझे हर प्रोड्यूसर से मिलवाया. वह कहने लगे कि ये बहुत बड़ा हीरो बनने वाला है. उनकी जेब में हाथ डालकर जितने भी पैसे होते थे, निकालकर मेरे हाथ में दे देते थे. उस रात मैंने 10 फिल्में कीं. शक्ति कपूर जी की वजह से.’