Indian government gave a befitting reply to Khalistani terrorist Pannu who gave parliament attack threat | संसद पर हमले की दी थी धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भारत सरकार ने दिया करारा जवाब
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद भवन पर हमले की धमकी दी थी। इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम धमकियों को गंभीरता से लेते हैं।
हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले 13 दिसंबर को भारतीय संसद पर हमले की भी धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी की धमकी पर भारत सरकार ने भी करारा जवाब दिया। आज प्रेस कांफ्रेस के दौरान विदेश मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडाई और अमेरिका के अधिकारियों को इस मसले से अवगत कराया गया है। वहीं, पाकिस्तान में अज्ञात गनमैन द्वारा आतंकवादियों की हो रही हत्याओं पर अरिंदम बागची ने कहा, “जो लोग भारत में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों के लिए न्याय का सामना करना चाहते हैं, हम चाहेंगे कि वे भारत आएं और हमारी कानूनी प्रणाली का सामना करें, लेकिन मैं पाकिस्तान में हो रहे विकास पर टिप्पणी नहीं कर सकता।”