Indian Idol 13 Winner Rishi Singh got Trophy Wins 25 Lakh Rupees Maruti Suzuki New Brezza in Gift runner up 2023 | इंडियन आइडल 13 के विजेता बने ऋषि सिंह, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख और नई कार
नई दिल्लीPublished: Apr 03, 2023 03:16:54 pm
Indian Idol Winner 2023: इंडियन आइडल 13 के विजेता की घोषणा हो चुकी है। ऋषि सिंह ने अपने सिंगिंग के जादू से जीती ट्रॉफी और साथ ही मिली मोटी रकम और मारुति सुजुकी न्यू ब्रेजा।
Indian Idol Winner 2023 Rishi Singh
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन के विनर का ऐलान सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कर दिया है। इसमें अयोध्या के ऋषि सिंह की तस्वीर है और उस पर लिखा हुआ है इंडियन आइडल 13 विनर। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के विनर का ऐलान बिल्कुल गुपचुप तरीके से हुआ है रात को 11 बजकर 21 मिनट पर। क्योंकि यूजर्स जिस पल का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसे अचानक चैनल ने ऐसा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके सभी दर्शकों को हैरान कर दिया है। ये खिताब अपने नाम करके ऋषि सिंह ने अपने नाम जीत की ट्रॉफी तो कर ही ली है, लेकिन अपनी सिंगिंग के जादू से वह लोगों का दिल पहले ही जीत चुके हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि देबोस्मिता रॉय ने फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है और फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं वह विनर के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स या गाने और उन्हें विनर ट्रॉफी के साथ-साथ क्या क्या मिला है यह जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।