Indian markets crash as investors worry about rising inflation | शेयर बाजार में भूचाल, एक दिन में ही निवेशकों के 7.66 लाख करोड़ डूबे

जयपुरPublished: Oct 24, 2023 10:38:28 am
इजरायल-हमास संघर्ष और 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल वर्ष 2007 के बाद पहली बार 5% से अधिक होने के कारण भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई।
India’s stock market : इजरायल-हमास संघर्ष और 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल वर्ष 2007 के बाद पहली बार 5% से अधिक होने के कारण भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई।
मुंबई . इजरायल-हमास संघर्ष और 10 साल वाले अमरीकी बॉन्ड का प्रतिफल वर्ष 2007 के बाद पहली बार 5% से अधिक होने के कारण भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। सितंबर तिमाही में कंपनियों के खराब नतीजे और अमरीका में ब्याज दरें और बढ़ने के साथ चीन में रियल एस्टेट संकट ने आग में घी का काम किया। चीन में आर्थिक सुस्ती की आशंका और एक और रियल एस्टेट कंपनी कंट्री गार्डन्स के दिवालिया होने की आशंका से मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई। सोमवार को सेंसेक्स 826 अंक यानी 1.26% लुढ़ककर 64,572 के स्तर पर बंद हुआ।