Rajasthan
Jaipur couple holi celebration video viral police investigating | जयपुर की सड़कों पर कपल का ‘बिंदास’ होली सेलिब्रेशन, अब खुमारी उतारने की तैयारी में पुलिस
जयपुरPublished: Mar 08, 2023 11:54:10 am
Jaipur couple holi celebration video viral police investigating – होली का जश्न एक ऐसा भी! जयपुर में कपल का होली सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल, सड़क पर खुलेआम उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, जवाहर सर्किल से बी-2 बाईपास का बताया जा रहा वीडियो, आरोपी युवक-युवती की तलाश में जुटी पुलिस
जयपुर।
होली के मौके पर जहां हर कोई जश्न में डूबा हुआ था, वहीं एक कपल सड़क नियमों को ताक पर रखकर अपने ही अंदाज़ से इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट कर रहा था। इस तरह के होली सेलेब्रेशन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महज़ 12 सेकंड का ये वीडियो जयपुर के बी-2 बाईपास का बताया जा रहा है, जिसमें एक कपल को होली जश्न के बीच यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है।