Indian railway rajasthan related 7 trains including jammu tawi jodhpur canceled due to farmers agitation irctc rjsr
जयपुर. किसान आंदोलन (Kisan andolan) के कारण एक बार फिर से ट्रेनें (Trains) प्रभावित होने लग गई है. किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी सात ट्रेनों को रद्द (canceled) कर दिया है. वहीं चार ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिये रेलवे प्रबंधन ने रद्द और आंशिक तौर पर रद्द की गई ट्रेनों की पूरी जारी कर दी है. इनमें से तीन ट्रेनें सोमवार को रद्द रही थी. चार ट्रेनें आज और कल रद्द रहेंगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित की जा रही ट्रेनों में से 7 को रद्द किया गया और 4 को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी 21 दिसंबर को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी 22 दिसंबर को को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें कल रही थी रद्द
इससे पहले गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी-जोधपुर, गाड़ी संख्या 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर और गाड़ी संख्या 19108 उधमपुर-भावनगर टर्मिनल सोमवार को रद्द रही थी. वहीं गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर भी सोमवार को नहीं चली थी.
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं
गाड़ी संख्या 19416 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद 21 दिसंबर को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-बठिण्डा के बीच रद्द रहेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद 21 दिसंबर को जम्मूतवी-बठिण्डा के बीच रद्द रहेगी. इससे पहले सोमवार को गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद को मुकेरियां-अहमदाबाद के बीच रद्द रखा गया था. वहीं गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी को दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य रद्द रखा गया था.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Indian Railway news, Rajasthan latest news