Indian Railway Udaipur Shalimar and Bikaner Puri Express canceled Ajmer Rameshwaram Ajmer Express to be start rjsr

जयपुर. उत्तर पश्चिमी रेलवे (North Western Railway) जोन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कारण कई जगह ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. नॉन इंटरलॉकिंग के इस कार्य के चलते इस सप्ताह राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की चार ट्रेनें अलग-अलग समय में रद्द रहेंगी. रेलवे प्रबंधन ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. ये ट्रेनें राजस्थान से पुरी (Bikaner-Puri) और शालीमार (Udaipur-Shalimar) से जुड़ी है. वहीं उत्तर पश्चिमी रेलवे अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Ajmer Rameswaram Humsafar Express) भी शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन सेवा 18 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को शुरू होगी.
रेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर ट्रेन 19 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी ट्रेन 19 दिसंबर को रद्द रहेगी. यह ट्रेन 12 दिसंबर को भी रद्द रही थी. गाड़ी संख्या 20472 पुरी- बीकानेर ट्रेन 15 और 22 दिसंबर को भी रद्द रहेगी.
हमसफर एक्सप्रेस से इन स्टेशनों को होगा फायदा
वहीं NWR की ओर से शुरू की जा रही अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर ट्रेन से राजस्थान और दक्षिण राज्यों के यात्रियों को काफी फायदा होगा. यह ट्रेन राजस्थान के भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़ समेत मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहबाद चन्द्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास जंक्शन, मकसी जंक्शन, भोपाल, इटारसी और बैतुल स्टेशन पर रुकेगी. उसके आगे यह ट्रेन नागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, बारंगल, विजयवाड़ा जंक्शन, नैल्लोर और गुडुर जंक्शन पर ठहराव करेगी. इनसे आगे यह चैन्नई एग्मोर, चैंगलपट्टू जंक्शन, विल्लुपुरम् जंक्शन, अलुवा , त्रिचुरापल्ली जंक्शन और मनमाधुरी जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी.
हमसफर 18 दिसंबर से चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी. यह प्रति शनिवार अजमेर से रात 8.10 बजे रवाना होकर सोमवार रात को 9 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी में यह गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. यह रामेश्वरम से 21 दिसंबर से संचालित होगी. यह वहां से रात 8.30 बजे से रवाना होकर प्रत्येक गुरुवार को रात 11.05 पर अजमेर पहुंचेगी.
ट्रेन की टिकट मिलनी हुई शुरू
इस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों पर इसका टाइम टेबल तय कर दिया गया है. इस हमसफर ट्रेन की टिकट मिलनी भी शुरू हो गई है. इससे ट्रेन से लंबी दूरी के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Rajasthan latest news, Train schedule