Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर किया तो खैर नहीं, दिवाली-छठ त्योहारों पर रेलवे चलाएगा सर-प्राइज टिकट चेकिंग अभियान
जयपुरः त्यौहारी सीजन से पहले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे नई-नई ट्रेनों का संचालन करता है और ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी करता हैय लेकिन इस बार रेलवे द्वारा सरप्राइज टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. अगले महिने से सभी ट्रेनों में वीआईपी सहित सभी कोटे के कन्फर्म टिकटों की भी जांच होगी. टिकट चेकिंग अभियान विशेष रूप से दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए किया जाएगा.
रेलवे के ओर से इस बार दिवाली और छठ पूजा का कंफर्म टिकट होने के बाद भी यात्रियों को सीट नहीं मिलने की परेशानी को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है, क्योंकि त्यौहारी सीजन है हजारों की संख्या में लोग ट्रेन में बिना टिकट सफर करते हैं. साथ ही कंफर्म टिकट के यात्रियों को भी परेशान करते हैं, लेकिन अब रेलवे के टिकट चेकिंग अभियान चलाकर इस प्रकार के लोग पर कार्रवाई और फाइन लगाया जाएगा.
अलग-अलग रूट पर होगी स्पेशल चेकिंगरेलवे द्वारा अगले महिने से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत सीसीएम से लेकर सीएमआई की भी अलग-अलग रूट पर टिकट चेक किए जाएंगे, जिसमें विशेष रूप से दिल्ली, कोटा, उदयपुर, जोधपुर रूट पर सीसीएम स्क्वाड व मंडल की चेकिंग टीमें आकस्मिक जांच करेगी. जिसमें चेकिंग के दौरान चेक किया जाएगा की टिकट किस कोटे से और कैसे बनवाया गया है, साथ ही तत्काल टिकट एजेंट ने किस तरह बनवाया और यात्रियों को कितने में दियाय अभियान में चेकिंग के दौरान सीनियर सिटीजन, कैंसर, हैंडीकैप सहित हर कोटे की जांच होगी. साथ ही वीआईपी कोटे से जिनका टिकट कंफर्म हुआ है. उनसे पूछा जाएगा कि टिकट किससे बनवाया और कंफर्म किसने करवाया, क्या वह किसी अधिकारी के रिश्तेदार या परिचित हैंय टिकट चेकिंग के साथ यात्रियों से टिकट संबंधित जानकारी भी ली जाएगी. जिससे बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को सबक मिले.
Tags: Indian railway, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 15:16 IST