Indian Railways News : Many trains passing through Rajasthan Cancelled | यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने राजस्थान से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द, तो कुछ के बदले मार्ग, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट
जयपुरPublished: Dec 26, 2023 08:27:31 pm
NWR Cancels Many Trains Of Rajasthan : फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य बांदीकुई. जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है।
NWR Cancels Many Trains Of Rajasthan
NWR Cancels Many Trains Of Rajasthan : फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य बांदीकुई. जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।