National
Indian railways super app ticket booking pnr status train tracking and all service in one platform | टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस तक सेकेंडों में मिलेगी अपड़ेट, रेलवे ला रहा है अपना सुपर ऐप, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 03:45:02 pm
Indian Railways Super App: इंडियन रेवले सुपर ऐप नाम के एक एप्लीकेशन पर काम कर रही है। जिससे आम लोगों को रेलवे से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही ऐप पर मिल सकेंगी।
आम लोगों को रेलवे से जुड़ी जानकारियां लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। चाहे वो टिकट की बुकिंग से जुड़ा हो या ट्रेन ट्रैकिंग से। अब भारतीय रेलवे ने इस समस्या को दूर करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। दरअसल, इंडियन रेलवे एक सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा है। जिससे लोगों को रेलवे से जुटी सभी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल सकेंगीं।