वर्ल्ड पैरा रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में पूरे दमखम से उतरी भारतीय टीम, राजस्थान को मिली तवज्जो

बीकानेर. वर्ल्ड पैरा रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय पैरा टीम पूरे दमखम के साथ उतर गयी है. ये टीम युवा एवं अनुभवी प्रशिक्षक अनिल जोशी की ट्रेनिंग में प्रतियोगिता में शामिल हो रही है. इससे पहले भी जोशी के प्रशिक्षक रहते हुए भारतीय टीम को कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता मिल चुकी है.
अनिल जोशी ने बताया राजस्थान बीकानेर के स्टार तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी भी भारतीय टीम में एकबार फिर से जगह बनाने में सफल हुए हैं.
मेडल पर नजरचेक गणराज्य में 30 जून तक वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.अनिल जोशी ने बताया श्याम सुंदर स्वामी इन दिनों पूरी तैयारी के साथ वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा बतौर प्रशिक्षक मेरा यह प्रयास रहेगा भारतीय तीरंदाजी टीम विजेता रहने के साथ ही मेडल प्राप्त करेगी.
फिर एक बार : इससे पहले भी श्याम सुंदर वर्ल्ड पैरा रैंकिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर मेडल जीत चुके हैं. इस बार फिर उनका चयन हुआ. बीकानेर के अनिल जोशी भी वर्ल्ड पैरा रैंकिंग प्रतियोगिता में भारत टीम में कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:46 IST