World
Indian troops in Maldives will be replaced by technical personnel | मालदीव में भारतीय सैनिकों की जगह लेगा योग्य टेक्निकल स्टाफ

India-Maldives Conflict: भारत और मालदीव के बीच चल रहे विवाद के चलते भारतीय सेना को मालदीव से हटाया जाएगा। लेकिन सेना की जगह खाली नहीं होगी। जानिए कौन लेगा यह जगह।
भारत (India) और मालदीव (Maldives) के बीच चल रहा विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) ‘इंडिया आउट’ अभियान के तहत भारतीय सैनिकों को देश से बाहर निकालना चाह रहे हैं। इसी बारे में कुछ दिन पहले मुइज्जू ने अपने देश की संसद में भाषण भी दिया था और इसमें मालदीव में भारतीय सेना की स्थिति पर भी बयान दिया। हालांकि मुइज्जू के भाषण का मालदीव की दो मुख्य विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार कर दिया था। भारत की सेना को मालदीव से हटाने पर भारत की सरकार सहमत हो गई है पर सेना की जगह खाली नहीं होगी।