Health
India’s Breast Cancer Survival Rate Crosses 66%, But Challenges Remain | भारत में स्तन कैंसर से लड़ाई: आशा जगी, मगर चुनौतियां भी कम नहीं

जयपुरPublished: Jan 11, 2024 08:26:14 am
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में स्तन कैंसर, जो सबसे आम महिला कैंसर है, से पांच साल तक जीवित रहने की दर 66.4% है, लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में इसमें काफी अंतर है।
Breast cancer survival rate India
भारत में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है, और इस बीमारी से 5 साल की जंग जीतने की दर 66.4% है। हालांकि, यह दर अलग-अलग 11 भौगोलिक क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन से यह जानकारी सामने आई है।