भारत का पहला ऐसा फोन जिसमें दी गई 6000mAh बैटरी, सस्ते में 108MP कैमरा देख हर कोई कर रहा ऑर्डर!

नया फोन खरीदने के लिए हम तमाम तरह के ऑफर देखते हैं ताकि फायदे का सौदा किया जा सके. फोन पर डिस्काउंट पाने के लिए ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से बेहतर कोई जगह ही नहीं है. इसी बीच अगर आप कोई अच्छा सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. अमेज़न से मिली जानकारी के मुताबिक टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
फोन को लेकर कहा गया है कि ये इंडिया का पहला 6000mAh बैटरी फोन है. फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और इसमें 16जीबी तक की रैम शामिल है. इस हैंडसेट को ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
टेक्नो के पोवा 6 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में Mali G57 GPU, 8GB/12GB रैम, 12GB तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 256GB वेरिएंट और 12GB + 256GB वेरिएंट में आता है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है. कैमरे के तौर पर इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस दमदार फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
पावर के लिए टेक्नो के इस फोन में 6,000mAh दी गई है, और ये 70W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मौजूद है.
Tags: Mobile Phone, Tecno
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 07:36 IST