National
India’s Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी | good news india foreign exchange reserves touches all time high of 645.5 billion dollar

लगातार छठे सप्ताह बढ़ा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ा है। इससे पहले 22 मार्च तथा 15 मार्च को समाप्त सप्ताहों में भी इसने रिकॉर्ड बनाया था और क्रमशः 642.631 अरब डॉलर तथा 642.492 अरब डॉलर रहा था।विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि से आरबीआई को रुपये के अस्थिर होने पर उसे स्थिर करने के लिए अधिक गुंजाइश मिलती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आरबीआई रुपये को भारी गिरावट से बचाने के लिए अधिक डॉलर जारी कर हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है। इसके विपरीत, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को सहारा देने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए कम विकल्प बचता है।