Business
India’s gold reserves are more than Saudi Arabia and Britain | भारत का स्वर्ण भंडार सऊदी अरब और ब्रिटेन से ज्यादा
नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2024 01:21:14 am
फोब्र्स की रिपोर्ट : अमरीका शीर्ष पर, जर्मनी-इटली-फ्रांस भी टॉप 10 में शामिल
भारत का स्वर्ण भंडार सऊदी अरब और ब्रिटेन से ज्यादा
नई दिल्ली. भारत के पास सऊदी अरब और ब्रिटेन से ज्यादा स्वर्ण भंडार (गोल्ड रिजर्व) है। फोब्र्स ने गोल्ड रिजर्व के आधार पर देशों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत टॉप 10 देशों में शामिल है। भारत के पास 800.78 टन गोल्ड रिजर्व है। वह लिस्ट में नौवें नंबर पर है। सऊदी अरब 323.07 टन गोल्ड रिजर्व के साथ 16वें, जबकि ब्रिटेन 310.29 टन सोने के भंडार के साथ 17वें वंबर पर है।