Rajasthan
India’s Nest Man Rakesh has made more than 2.5 lakh nests for birds | पक्षियों के लिए बना चुके हैं भारत के नेस्ट मैन राकेश 2.5 लाख से अधिक घोंसले
जयपुरPublished: Apr 14, 2023 05:47:35 pm
दिल्ली के नेस्ट मैन ऑफ इंडिया नाम से पहचाने जाने वाले राकेश खत्री अब तक गौरैयों के लिए 2.5 लाख से अधिक घोंसले बना चुके हैं। राकेश का गौरैयों के प्रति प्रेम और समर्पण उन्हें आम इंसानों से अलग बनाता है।
पक्षियों के लिए बना चुके हैं भारत के नेस्ट मैन राकेश 2.5 लाख से अधिक घोंसले
राकेश गौरैयों के लिए घोंसले बनाने को अपना आनंद का स्रोत मानते हैं। इस बढ़ती आधुनिकता और टेक्नोलॉजी के दौर में गौरैयों के लिए अपना अस्तित्व बचाए रखना एक चुनौती बन गई है। ऐसे में राकेश का गौरैयों के प्रति गहरा प्रेम और लगाव प्रकृति के लिए बेहतर कदम है।