चीनी नौसेना को चुनौती देने के लिए तैयार हो रहा है भारत का न्यूक्लियर सबमरीन प्लान … 2036 तक मिलेगी न्यूक्लियर अटैक सबमरीन

Indian navy submarine: एयरक्राफ़्ट कैरियर और वॉरशिप का सबसे बड़ा किलर माने जाने वाली पानी के अंदर से चुपचाप हमला करने वाले सबमरीन से बढ़ गया है चीन और पाकिस्तान को ख़तरा .चीनी नौसेना को चुनौती देने के लिए तैयार हो रहा है भारत का न्यूक्लियर सबमरीन प्लान. पहले ही बैलेस्टिक मिसाईल न्यूक्लियर सबमरीन INS अरिहंत और INS अरिघात भारत की ताकत में इजाफा कर रही है . पिछले हफ्ते ही INS अरिघात से किए गए K4 बैलिस्टिक मिसाइल फायर ने चीनी और पाकिस्तान की साँसें अटका दी थी और अब जल्द स्वादेशी न्यूक्लियर अटैक सबमरीन उनकी साँसें ही रोक देगी. K4 बैलिस्टिक मिसाइल फायर की पहली आधिकारिक घोषणा खुद नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने की. उन्होंने INS अरिघात से लॉंच की गई बैलेस्टिक मिसाइल कहा कि हमने टेस्ट किया और वो सफल रहा. अभी संबंधित एजेंसियों इस टेस्ट के एंग्जामिन कर रही हैं इसके अलावा दोनो बैलेस्टिक मिसाईल न्यूक्लियर सबमरीन INS अरिहंत और INS अरिघात के ऑपरेशन पर कहा कि अरिहंत के कई डेटरैंस पेट्रोल हो चुके हैं और INS अरिघात अभी शामिल हुआ है और ये अभी ट्रायल जारी है.
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 12:59 IST