National
IndiGo Online Flight Booking Flier Hits Pilot After 13 Hour Flight Delay | Video : इंडिगों के पायलट को विमान में ही यात्री ने पीटा, फिर मच गया हंगामा

नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2024 10:36:53 am
विमान के उड़ान में देरी के कारण रविवार को एक यात्री ने विमान के पायलट पर ही हमलाकर उससे हाथापाई की।
indigo Fight : कोहरे के कारण विमानों की लेटलतीफी के बीच दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक यात्री ने पायलट से हाथापाई कर डाली। विमान में हुई इस घटना का विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उड़ान में देरी के कारण यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया और बोला कि ‘चलाना है तो चला वरना नीचे उतार’। विमान के कैप्टन के साथ यह घटना उस समय हुई जब वह देरी की घोषणा कर रहे थे। 14 जनवरी 2024 को देर शाम सात बजे हुई। इंडिगो का यह विमान 6E 2175 दिल्ली से गोवा के लिए जा रहा था। उड़ान में देरी का समय से उदघोषणा न होने के कारण यात्री नाराज था।