Indore Jodhpur flight cancelled | Indore to Jodhpur direct flight closed | Hyderabad morning flight cancelled | flight cancellation news today | Rajasthan airport news

Last Updated:December 22, 2025, 10:54 IST
Indore Jodhpur flight cancelled: हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. इंदौर से जोधपुर की सीधी उड़ान को आज से बंद कर दिया गया है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. इसके साथ ही हैदराबाद जाने वाली सुबह की फ्लाइट भी कुछ समय के लिए रद्द कर दी गई है. एयरलाइन द्वारा शेड्यूल और परिचालन कारणों का हवाला दिया जा रहा है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर करें.
जोधपुर: जोधपुर की एयर कनेक्टिविटी को आज एक बड़ा बदलाव किया गया है. इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर से जोधपुर आने वाली फ्लाइट को आज से बंद कर दिया गया है. फ्लाइट संख्या 6E7359 अब जोधपुर नहीं आएगी. इसके साथ ही जोधपुर से इंदौर के लिए भी आज से सीधी एयर कनेक्टिविटी पूरी तरह समाप्त हो गई है. इस फैसले से यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटन से जुड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.इंदौर जैसे प्रमुख व्यापारिक और औद्योगिक शहर से जोधपुर की सीधी फ्लाइट बंद होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब दूसरे शहरों के माध्यम से सफर करना पड़ेगा. इससे न सिर्फ समय बढ़ेगा बल्कि किराए में भी इजाफा होने की संभावना है. नियमित रूप से इंदौर से जोधपुर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह निर्णय असुविधाजनक साबित हो रहा है.
इसी के साथ इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद–जोधपुर की सुबह आने वाली फ्लाइट 6E6471 को भी कुछ समय के लिए संचालन नहीं हो रहा है . अब हैदराबाद से जोधपुर के लिए सिर्फ शाम के समय एक ही फ्लाइट उपलब्ध रहेगी. सुबह की फ्लाइट बंद होने से उन यात्रियों को खासा नुकसान होगा जो बिजनेस या सरकारी कार्यों के लिए दिन की शुरुआत में जोधपुर पहुंचना पसंद करते थे.
अब केवल 7 शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिविटीलगातार फ्लाइट्स बंद होने के चलते जोधपुर की एयर कनेक्टिविटी अब सिमटकर सिर्फ 7 शहरों तक ही सीमित रह जाएगी.यह स्थिति ऐसे समय में सामने आई है, जब जोधपुर एक प्रमुख पर्यटन शहर होने के साथ-साथ व्यापार और शिक्षा का भी बड़ा केंद्र बन रहा है.एयर कनेक्टिविटी में कटौती से पर्यटन उद्योग पर भी नकारात्मक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
पर्यटन सीजन के बीच जोधपुर पर सीधा असरस्थानीय यात्रियों और कारोबारियों का कहना है कि इस समय देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक जोधपुर पहुंचते हैं, लेकिन इंदौर और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से सीधी उड़ानों के बंद होने से पर्यटकों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.फ्लाइट्स बंद होने से जोधपुर की कनेक्टिविटी कमजोर होगी और शहर की विकास गति पर भी असर पड़ेगा.उनका मानना है कि एयरलाइंस और संबंधित प्रशासन को इस दिशा में पुनर्विचार करना चाहिए, ताकि जोधपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर को बेहतर हवाई सुविधाएं मिल सकें.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 22, 2025, 10:54 IST
homerajasthan
इंदौर–जोधपुर फ्लाइट बंद, हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी



