सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे ने दिखाई ताकत, कर डाला यह बड़ा दावा

Last Updated:November 06, 2025, 18:00 IST
Anta by-Election : अंता विधानसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने आज अपनी पूरी ताकत झौंक दी. बीजेपी प्रत्याशी सुमन मोरवाल के समर्थन में आज सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रोड शो कर अपनी पावर दिखाई. इससे एक दिन पहले सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में रोड शो किया था.
बारां के मांगरोल में रोड शो को संबोधित करतीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे.
बारां. बारां जिले की अंता विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच गया है. आज सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रोड शो कर बीजेपी की ताकत को दिखाया. शर्मा और राजे के इस रोड शो में उनके समर्थकों का जबर्दस्त हुजूम उमड़ा. रोड शो में भारी भीड़ देखकर राजे और शर्मा भी काफी खुश नजर आए. दोनों ने अंता उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता यहां फिर से कमल खिलाने का मन बना चुकी है. धनबल और जनबल की इस लड़ाई में जीत जनबल की होगी.
रोड शो अंता विधानसभा क्षेत्र के मांगरोल कस्बे में सुभाष सर्किल से सीसवाली चौराहे तक किया गया. इसमें राजे और सीएम शर्मा विशेष रथ पर सवार होकर निकले. उनके साथ पार्टी प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी उसमें सवार रहे. अंता के चुनावी रण में रोड शो करने निकले सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार की राजनीति करती है. ये झूठ और लूट वाले लोग हैं. मुख्यमंत्री ने मांगरोल के सीसवाली तिराहे पर प्रत्याशी मोरपाल सुमन को विजयी माला पहनाई.
बीजेपी नेता रोड शो में उमड़ी से भीड़ से गद्दगद नजर आए‘विजय संकल्प यात्रा’ के नाम से आयोजित किए गए इस रोड शो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम प्रेमंचद बैरवा और चुनाव प्रभारी झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई बड़े नेता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. बीजेपी नेता रोड शो में उमड़ी से भीड़ से गद्दगद नजर आए. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए इस इलाके में कोई काम नहीं किया. बीजेपी सरकार इलाके की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है.
सचिन पायलट भी रोड शो कर ताकत दिखा चुके हैंकांग्रेस ने यहां से अपने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को चुनाव मैदान में उतार रखा है. भाया के समर्थन में एक दिन पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने रोड शो कर पार्टी की ताकत दिखाई थी. अब चुनाव प्रचार के लिए चुनिंदा दिन बचे हैं. लिहाजा दोनों पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए अपने सभी पत्ते खोल दिए हैं. यह सीट पहले बीजेपी के पास थी. अंता में 11 नंवबर को मतदान होगा. कांउटिंग बिहार चुनाव की मतगणना के साथ ही 14 नवंबर को होगी.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 17:55 IST
homerajasthan
सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे ने दिखाई ताकत, कर डाला यह बड़ा दावा



