इंद्रदेव ने किया निगम का रियल्टी चैक! पहली ही बारिश में ऐसी हुई हालत, हर तरफ मच गया त्राहिमाम

इस बार गर्मियों ने राजस्थान के लोगों को काफी परेशान किया. कई इलाकों में गर्मी की वजह से कई लोगों की जान गई. हर किसी को सिर्फ मॉनसून का इंतजार था. ऐसे में जब मॉनसून ने राज्य में कदम रखा तो लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, बारिश ने शुरुआत में ही अपने तेवर दिखाकर सरकार और निगम की पोल खोल दी. टोंक के देवली में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति हो गई है. कई इलाकों में घर के अंदर भी पानी घुस आया है.
इंद्रदेवता सुबह से लगातार बरसते जा रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीसलपुर नियंत्रण कक्ष की सूचना के अनुसार सुबह 11 बजे तक डैम का जलस्तर एक घंटे में 13 सेंटीमीटर और अधिक बढ़ गया. सुबह 11 बजे तक बांध का जलस्तर आरएल 309.91 मीटर था, वहीं दोपहर 12 बजे तक यह लेवल 309.96 मीटर में पहुंच गया. शाम तक ये 310 मीटर के करीब जा पहुंचा है.
जनजीवन हुआ प्रभावितदेवली में लगातार हुई बारिश से वार्ड नं 13 तेली समाज की धर्मशाला की आसपास की गलियों में पानी भर गया. लोगों ने बताया कि नाले का पानी घरों में घुस आया है जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. शहर के जहाजपुर चूंगी नाका पर भी नालों का पानी उफान पर आ गया. यहां आसपास के क्षेत्र में दो फ़ीट से अधिक पानी का भर गया. वाहन पानी में डूब गए और दुकानों में पानी चला गया. इसी तरह गौरव पथ से सटे जनता कॉलोनी, देवली के ममता सर्कल, चर्च रोड समेत इलाकों व कॉलोनियों में पानी की समुचित निकासी नहीं होने से पानी भर गया.
खुली निगम की पोलबारिश के बाद चर्च रोड में पानी नहर की तरह गुजरता दिखाई दिया. यहां सड़क किनारे स्थित केबिनों में पानी घुस गया. यही हाल देवली के ज्योति मार्केट का भी रहा, जहां गली में पानी भर गया. इसी प्रकार छतरी चौराहा, गणेश रोड, घोसी मोहल्ला क्षेत्र में भी घुटने तक पानी का भराव हो गया. पहली ही बारिश में इंद्रदेव ने निगम की सारी पोल खोल दी. नालियों की सफाई ना होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर भर आया और अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Tags: Heavy Rainfall, Monsoon news, Rajasthan monsoon, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:25 IST