पाली जिले के उद्योगों को मिलेगा नया विस्तार, सोजत हवाई पट्टी का होगा विकास

Last Updated:March 22, 2025, 10:55 IST
पाली के सांसद पीपी चौधरी ने इसको लेकर नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट की. सांसद ने सोजत में हवाई कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को राजस्थान स…और पढ़ेंX
सोजत हवाई पट्टी के विस्तार के लिए मुलाकात करते सांसद
औद्योगिक हब के रूप में पहचान रखने वाले पाली जिले के उद्योगो को और भी ज्यादा पंख लगने वाले है क्योकि जल्द ही सोजत हवाई पट्टी का विकास होने जा रहा है. विकास के बाद सोजत में हवाई कनेक्टिविटी का भी विस्तार हो सकेगा. पाली के सांसद पीपी चौधरी ने इसको लेकर नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट की. सांसद ने सोजत में हवाई कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को राजस्थान सरकार द्वारा सोजत हवाई अड्डे के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
सांसद चौधरी ने बताया कि हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से वर्तमान भूमि उपलब्धता की जानकारी मांगी है. वर्तमान में सोजत हवाई पट्टी में राजस्व खतौनी के अनुसार 9.032 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है. यहां पर बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भी जल्द राज्य सरकार द्वारा बजट भी जारी करने वाली है.
उद्योगो के विकास के लिए हवाई सुविधाओं की आवश्यकतासांसद चौधरी ने बताया कि पाली जिला औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है. राजस्थान के सबसे बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट पाली-मारवाड़-जोधपुर इंडस्ट्रीयल प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली हुई है. उद्योगों के विस्तार को देखते हुए भी हवाई सुविधाओं की बड़ी आवश्यकता है.
नेशनल एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्लान 2047 के तहत होगा कामगौरतलब है कि सोजत में बहुप्रतीक्षित हवाई सेवाओं को जल्द ही पंख लग सकते हैं. केंद्र सरकार की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर में हवाई सेवाओं का विस्तार करने और छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए नेशनल एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्लान 2047 के तहत सोजत हवाई पट्टी के पुनरुद्धार और एविएशन की बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का चयन किया है. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सोजत के आसमान में हवाई जहाज उड़ते नजर आ सकते हैं.
सोजत हवाई पट्टी पर यह संभावनाएंसोजत हवाई पट्टी की लंबाई 1130 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है, और यहां एक बड़ा हेलीपैड भी मौजूद है. हालांकि, भविष्य में सरकार की योजना है कि यहां 55 से 65 सीटों वाले एटीआर विमानों को उतारा जाए, लेकिन इसके लिए रनवे की लंबाई बढ़ानी पड़ेगी, क्योंकि एविएशन नियमों के अनुसार एटीआर विमानों के संचालन के लिए रनवे की लंबाई कम से कम 1500 मीटर होनी चाहिए. सोजत हवाई पट्टी का कुल क्षेत्रफल करीब 90 बीघा है, जो विकास के लिए पर्याप्त है. हालांकि, विस्तार के दौरान एक बड़ी चुनौती यह हो सकती है कि हवाई पट्टी के एक हिस्से के पास राष्ट्रीय राजमार्ग है और दूसरे हिस्से में बड़े-बड़े खेत हैं, जिससे भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता हो सकती है.
First Published :
March 22, 2025, 10:55 IST
homerajasthan
पाली जिले के उद्योगों को मिलेगा नया विस्तार, सोजत हवाई पट्टी का होगा विकास