Rajasthan

Influenced by the friendship of Raja Ajit Singh, Vivekananda had declared Khetangi as his second home. It was only after coming to Khetangi that Vivekananda met Narendra.

रविन्द्र कुमार, झुंझुनूं:- देशभर में कल मित्रता दिवस (फ्रेंडशिप डे) मनाया गया. इस मौके पर करीब 133 साल पहले एक राजा और एक संन्यासी के बीच हुई घनिष्ठ मित्रता को भुलाया नहीं जा सकता. खेतड़ी के राजा अजीत सिंह व स्वामी विवेकानंद ने सच्ची मित्रता की मिसाल पेश की थी. अमेरिका में विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल होकर खेतड़ी लौटने पर 14 मण तेल के दीपक जलाए गए थे. श्रद्धा और भक्ति से प्रभावित होकर ही स्वामी जी ने खेतड़ी को अपना दूसरा घर कहा था. स्वामी जी और राजा अजीत सिंह दोनों मित्र घंटों तक साथ-साथ संगीत का अभ्यास करते थे. एक वीणा वादन करता, तो दूसरा ठुमरी गाया करता था.

यहां हुई थी दो दोस्तों की पहली मुलाकातस्वामी विवेकानंद ने खुद कहा था कि भारत वर्ष की उन्नति के लिए जो थोड़ा बहुत मैंने किया है, वह मैं नहीं कर पाता, यदि राजा अजीत सिंह मुझे नहीं मिलते. स्वामी जी पर शोध करने वाले डॉ. जुल्फिकार ने लोकल18 को बताया कि अपने अल्प जीवन काल में तीन बार राजस्थान आए और हर बार वे खेतड़ी में ही रूके. स्वामी विवेकानंद और राजा अजीत सिंह की पहली मुलाकात माउंट आबू में हुई थी. दोनों साथ-साथ गुरु शिष्य भी बन गए. अजीत सिंह उन्हें माउंट आबू से अपने साथ खेतड़ी लेकर आए. स्वामी जी के कहने पर ही खेतड़ी में एक प्रयोगशाला की स्थापना की गई और महल की छत पर एक सूक्ष्मदर्शी यंत्र लगाया गया, जिससे वे राजा को तारामंडल का अध्ययन करवाते थे.

पांच नामों से जाने जाते हैं स्वामी विवेकानंदखेतड़ी आने से पहले स्वामी विवेकानंद का नाम नरेंद्र था. अपने अल्प जीवन में विवेकानंद पांच नामों से जाने जाते थे. नरेंद्रनाथ दत्त, कमलेश, सच्चिदानंद, विविदिशानंद और विवेकानंद उनके पांच नाम थे. विवेकानंद नाम खेतड़ी के राजा अजीत सिंह ने दिया था. तस्वीरों में स्वामीजी जो भगवा पगड़ी व अंगरखा धारण किए हुए दिखाई देते हैं, वह भी उन्हें खेतड़ी के राजा ने ही भेंट किए थे. जो बाद में स्वामीजी की पहचान बन गए. विश्व धर्म सम्मेलन में हिस्सा लेने शिकागो जाने के लिए ओरियंट कंपनी के पैनिनशुना नामक जहाज का टिकट भी उन्हें राजा अजीत सिंह ने ही करवाकर दिया था.

Tags: Local18, Rajasthan news, Swami vivekananda

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 15:19 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj