Information about research done on brain tumor | ब्रेन ट्यूमर पर किए गए शोध की दी जानकारी

जयपुरPublished: Aug 27, 2023 01:30:09 am
जयपुर. हाल ही में न्यूरोसर्जरी विषय पर इंडोनेशिया में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हुई। कॉन्फ्रेंस में नामी विशेषज्ञों ने भाग लिया।
ब्रेन ट्यूमर पर किए गए शोध की दी जानकारी
जयपुर. हाल ही में न्यूरोसर्जरी विषय पर इंडोनेशिया में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हुई। कॉन्फ्रेंस में नामी विशेषज्ञों ने भाग लिया। जयपुर से इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल डॉ. अमित चक्रबर्ती ने भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व किया। डॉ. चक्रबर्ती ने वहां न्यूरोसर्जरी पर अपनी एक रिसर्च भी प्रस्तुत की। रिसर्च में उन्होंने अपनी रिसर्च में उन्होंने ब्रेन ट्यूमर को मिनिमल इनवेसिव और नई तकनीक से निकालने के बारे में जानकारी दी। इस रिसर्च को दूसरे देशों के न्यूरोसर्जन्स ने काफी सराहा। कॉन्फ्रेंस में यूएसए, जापान और सिंगापुर से भी एक्सपर्ट्स ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने कहा कि न्यूरोसर्जरी विषय काफी विस्तृत हो चुका है। इस क्षेत्र में होने वाली नई रिसर्च से मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। अब कई बीमारियां ऐसी हैं जिन्हें दवाइयों से ठीक किया जा सकता है। नई तकनीक और नए उपकरणों से मरीजों का ऑपरेशन करने में भी काफी मदद मिलती है। अस्पताल में भी मरीजों को कम समय रूकना पड़ता है।