JEE एडवांस्ड 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म, पढ़ें यहां तमाम डिटेल
JEE Advanced 2025 Registration Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिला पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. आईआईटी, कानपुर ने आज यानी 21 दिसंबर को जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/IBEnglish_2025.pdf के जरिए भी जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए इन स्टेप्स के माध्यम से भी इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई एडवांस्ड के लिए जरूरी तिथियांजेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 अप्रैल, 2025जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 मई, 2025शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 मई, 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए परीक्षा की तिथियां और समयजेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई, 2025 को दो सेशनों में आयोजित की जाएगी.पेपर 1: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तकपेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
जेईई एडवांस्ड 2025 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखउम्मीदवार 11 मई, 2025 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि परीक्षा दिवस, 18 मई, 2025, तक है.
JEE Advanced 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर ऐसे करें डाउनलोडजेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.होमपेज पर “जेईई एडवांस्ड 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर” लिंक पर क्लिक करें.खुलने वाले पीडीएफ पेज पर सभी विवरण देखें.पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें.
आईआईटी में प्रवेश के लिए आधारजेईई एडवांस्ड 2025 में उम्मीदवार का प्रदर्शन, शैक्षणिक सेशन 2025-26 में सभी आईआईटी में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर्स और डुअल डिग्री प्रोग्राम (10+2 स्तर पर प्रवेश) में प्रवेश का आधार बनेगा.
परीक्षा का आयोजन और निर्णय प्रक्रियाजेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) 2025 के मार्गदर्शन में सात क्षेत्रीय आईआईटी द्वारा किया जाएगा. प्रवेश और परीक्षा से जुड़े सभी फैसले जेएबी 2025 के निर्णयों पर आधारित होंगे.
ये भी पढ़ें…परिवहन विभाग में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, कैसे मिलती है इसमें नौकरी? जानें हाइट, एज लिमिटUPSC, JEE, NEET में हालातों से लड़कर इन लोगों पाई सफलता, ऐसे लिखीं बुलंदियों को छू लेने वाली कहानी
Tags: Iit, Iit kanpur, JEE Advance, JEE Exam, Jee main
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 17:02 IST