कैंसर को हराने आया था मासूम, चूहों ने कुतर दिए पैर, चादर उठाते ही चीख पड़े मां-बाप
जहां डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है, वहीं अस्पताल मरीजों का मंदिर माना जाता है. इसी जगह पर बड़ी उम्मीद के साथ एक इंसान अपनी बीमारियों से पीछा छुड़ाने के लिए आता है. लेकिन कुछ अस्पताल वाले इसकी अहमियत नहीं समझते. उनके लिए मरीज और उनकी बीमारियां सिर्फ पैसे कमाने का जरिया होते हैं. कई अस्पताल ऐसे होते हैं, जहां जाकर एक स्वस्थ इंसान भी बीमार पड़ जाए. इतनी गंदगी देखने को मिलती है कि किसी के भी होश उड़ जाए.
राजधानी जयपुर में एक बार फिर से सरकारी सिस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यह लापरवाही जयपुर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में हुई, जहां कैंसर पीड़ित बच्चे के पैर को एक चूहे ने कुतर दिया. आज सुबह इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मामला सामने आने के बाद इसको लेकर हड़कंप मच गया. इंस्टीट्यूट के जिम्मेदार अधिकारी इससे पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
रात को चूहे ने काटाघटना 11 दिसंबर के रात की बताई जा रही है. दस साल के बच्चे को अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में एडमिट किया गया था. अचानक रात में बच्चा चीखने लगा. जब उसकी चादर हटाई है तो परिजनों ने देखा कि उसके अंगूठे में चूहे लटके हुए हैं. उससे खून निकल रहा था. शिकायत करने पर नर्स ने अंगूठे में पट्टी लगा दिया. आज सुबह इलाज के दौरान बच्चे की जान चली गई.
गंदगी का अंबारकैंसर इंस्टीट्यूट में गंदगी के चलते चूहों ने आतंक मचा रखा है. संस्थान में चूहों की भरमार होने के कारण अब मरीजों के बैड्स पर उछलते कूदने लगे हैं. इसी का परिणाम यह हुआ कि एक चूहे ने बच्चे के पैर को कुतर डाला. संस्थान की यह लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदार अधिकारी कई तरह के तर्क देने लगे. कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा का कहना है कि बेड के आसपास चूहा नजर आया था. लेकिन उसे समय रहते भगा दिया गया.
Tags: Cancer Survivor, Jaipur news, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 13:10 IST