Rajasthan
Innovations made in Khadi will be displayed | JKK Khadi Fashion Show: खादी में किए गए इनोवेशन्स का होगा प्रदर्शन
जयपुरPublished: Mar 28, 2023 02:08:56 pm
JKK Khadi Fashion Show: राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से जवाहर कला केंद्र में होगा खादी फैशन शो का आयोजन और खादी उत्पादों का प्रदर्शन
JKK Khadi Fashion Show: खादी में किए गए इनोवेशन्स का होगा प्रदर्शन
JKK Khadi Fashion Show: जयपुर। राजस्थान की परंपरागत खादी को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से 29 मार्च को जवाहर कला केन्द्र में खादी फैशन शो का आयोजन होगा। इस फैशन शो में राजस्थान में खादी को बढ़ावा देने के लिए किए गए इनोवेशन्स को प्रदर्शित किया जाएगा।