Inspirational initiative Driver son groom Hitesh Shekhawat returned Rs 11 lakh of Teeka dulhan family got emotional rjsr

जयपुर. राजस्थान में एक और वर पक्ष ने टीके (शगुन) की 11 लाख रुपये की रकम लौटाकर वधू पक्ष का दिल जीत लिया है. यह मामला भी शेखावाटी के सबसे बड़े जिले सीकर (Sikar) से जुड़ा है. सीकर जिले के खंडेलसर गांव निवासी दूल्हे हितेश सिंह शेखावत (Hitesh Shekhawat) और उनके पिता मांगू सिंह शेखावत ने वधू पक्ष की ओर से सामेला में शगुन के तौर पर दूल्हे को दिये गये टीके (Teeka) के 11 लाख रुपये ससम्मान लौटाकर नयी मिसाल (New example) कायम की है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि दूल्हे के पिता परिवहन विभाग में महज ड्राइवर के पद पर तैनात हैं. लेकिन मांगू सिंह ने छोटे पद पर रहते हुये समाज के लिये बड़ी मिसाल कायम की है. यह शादी भी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार हितेश शेखावत की शादी हाल ही में 10 फरवरी को नागौर के पर्वतसर इलाके के रुणिचा गांव निवासी महेन्द्र सिंह राठौड़ के पुत्री बिट्टू कंवर के साथ हुई है. हितेश ने बीटेक किया है और वो कम्पीटिशन की तैयारी कर रहा है. हितेश का बड़ा भाई जयपुर में कोर्ट में बाबू के पद पर पदस्थापित है. मांगू सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं और वर्तमान में जिला परिवहन विभाग सीकर में चालक के पद पर पदस्थापित हैं.
माफी मांगते हुये ससम्मान वापस लौटाये 11 लाख रुपये
दूसरी तरफ वधू बिट्टू के पिता महेन्द्र सिंह राठौड़ का प्रोपर्टी का कारोबार है. महेन्द्र सिंह के दो बेटियां हैं. बिट्टू उनकी बड़ी बेटी है. महेन्द्र सिंह ने अपनी बेटी का विवाह काफी धूमधाम से किया है. उन्होंने बारात के आने के बाद आयोजित सामेला में बतौर शगुन दूल्हे हितेश को टीके में 11 लाख रुपये भेंट किये. लेकिन दूल्हे हितेश और उनके पिता ने मांगू सिंह वधू पक्ष से माफी मांगते हुये यह रकम लेने से इनकार कर दिया और ससम्मान वापस लौटा दी.
वर पक्ष का कायल हुआ वधू पक्ष
समाज के लोगों के बीच हुई इस रस्म अदायगी के प्रति वर पक्ष का व्यवहार देखकर वधू पक्ष भावुक हो गया. शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने इसे समाज के लिये एक अनुकरणीय पहल बताया. ड्राइवर जैसे छोटे पद पर होने के बावजूद मांगू सिंह और उनके पुत्र जिस तरह से सहदृयता और बड़े दिल का परिचय दिया उससे वहां मौजूद सभी लोग उनके कायल हो गये. यह शादी जयपुर में आयोजित हुई थी.
हाल ही में दो उदाहरण पहले भी सामने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि हाल में जयपुर में आयोजित एक शादी समारोह में भी प्रोपर्टी कारोबारी विजय सिंह राठौड़ के बेटे शैलेन्द्र सिंह ने भी टीके के 11 लाख रुपये लौटा दिये थे. यह शादी पांच फरवरी को हुई थी. वहीं उसके बाद सीकर जिले के दिवाराला में आयोजित एक शादी समारोह में नागौर जिले के लाडनूं तहसील के कोयल गांव निवासी राजेंद्र सिंह राठौड़ के बेटे प्रताप सिंह ने भी 9 फरवरी को हुई अपनी शादी में टीके में भेंट किये गये 2.51 लाख रुपये ससम्मान वापस लौटा दिये थे. प्रताप सिंह वर्तमान में निजी क्षेत्र में भीलवाड़ा में कार्यरत रहते हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Nagaur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sikar news