Rajasthan
Inspired by OTT series Money Heist, 100 teens looted apple stores | ओटीटी सीरीज मनी हीस्ट से ली प्रेरणा, सौ से अधिक नकाबपोश किशोरों ने बोला एपल स्टोर पर धावा

जयपुरPublished: Sep 27, 2023 09:53:17 pm
अमरीका में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सौ से अधिक नकाबपोश किशोर मंगलवार को फिलाडेल्फिया में एपल के एक स्टोर में घुस गए और आईफोन-15, आईपैड और अन्य उत्पादों को लूट लिया।
,
अमरीका में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सौ से अधिक नकाबपोश किशोर मंगलवार को फिलाडेल्फिया में एपल के एक स्टोर में घुस गए और आईफोन-15, आईपैड और अन्य उत्पादों को लूट लिया। उन्होंने डिस्प्ले पर लगे एपल उत्पादों फोन और आइपोड को प्लास्टिक की थैलियों में भर लिया और ले भागे। किशोरों की इस तरह की संगठित लूट पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां काफी हैरानी जता रही हैं। इस लूट को लोकप्रिय ओटीटी सीरीज मनी हीस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। इस सीरीज में भी कुछ किशोर नकाबपोश इसी तरह से अपनी वारदातों को अंजाम देते हैं।