पिछड़ गए Instagram और TikTok, ChatGPT बना दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला No.1 ऐप – Instagram and TikTok left behind ChatGPT became the No 1 most downloaded app in the world – Hindi news, tech news

Last Updated:April 12, 2025, 11:46 IST
OpenAI ने हाल ही में एक नया इमेज जनरेशन टूल Ghibli लॉन्च किया. इससे Ghibli-स्टाइल स्टूडियो आर्ट बनाने का ट्रेंड वायरल हो गया और देखते ही देखते ChatGPT के डाउनलोड्स ने नए रिकॉर्ड बना दिए.
चैटजीपीटी बना सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप
हाइलाइट्स
ChatGPT बना दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप.OpenAI ने नया इमेज जनरेशन टूल Ghibli लॉन्च किया.मार्च में ChatGPT के 46 मिलियन डाउनलोड हुए.
नई दिल्ली. OpenAI का ChatGPT ने Instagram और TikTok को पीछे छोड़ते हुए मार्च में दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप का खिताब जीता है. यह जानकारी App Figures की एक रिपोर्ट में दी गई है. ओपनएआई ने अपने चैटजीपीटी में जब से घिपली स्टाइल आर्ट स्टूडियो टूल को जोड़ा है, तब से इस ऐप के डाउनलोड की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
रिपोर्ट में ये कहा गया है कि डाउनलोड में ये उछाल तब से आई है जब OpenAI ने नया इमेज जनरेशन टूल लॉन्च किया है. इस टूल के आने के बाद Ghibli-स्टाइल स्टूडियो आर्ट बनाने का ट्रेंड वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इस फीचर को ट्राई करने के लिए ऐप डाउनलोड किया, जिससे इसके डाउनलोड नंबर रिकॉर्ड तोड़ गए. App Figures रिपोर्ट के अनुसार, हमारे अनुमान के मुताबिक, मार्च में ChatGPT के 46 मिलियन डाउनलोड हुए – जो Instagram से थोड़ा ज्यादा है.
Instagram और TikTok से आगे निकला
Instagram और TikTok ने भी अच्छे डाउनलोड आंकड़े दर्ज किए, लेकिन ChatGPT ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. ChatGPT के कुल 46 मिलियन डाउनलोड हुए, जिनमें 13 मिलियन iOS और 33 मिलियन Android पर थे. Instagram के भी 46 मिलियन डाउनलोड हुए, लेकिन उनका डिस्ट्रिब्यूशन अलग था: 5 मिलियन iOS और 41 मिलियन Android पर. TikTok ने 45 मिलियन डाउनलोड के साथ पीछा किया, जिसमें 8 मिलियन iOS और 37 मिलियन Android पर थे.
ChatGPT के बढ़ते डाउनलोड में कोई शक नहीं है. ऐप ने फरवरी से मार्च तक 28% की वृद्धि देखी और 2024 की पहली तिमाही की तुलना में 2025 में 148% की बढ़ोतरी दर्ज की.
OpenAI के मुख्य संचालन अधिकारी, ब्रैड लाइटकैप ने हाल ही में कुछ प्रभावशाली आंकड़े शेयर किए. लाइटकैप ने ChatGPT की फोटो बनाने की क्षमताओं के पहले सप्ताह को उजागर किया. पिछले मंगलवार से इस फीचर के लॉन्च के बाद से 130 मिलियन से अधिक यूजर्स ने 700 मिलियन से अधिक फोटो बनाई हैं. यह आंकड़ा दिखाता है कि यह फीचर कितना ‘वायरल’ हो गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 11:46 IST
hometech
पिछड़ गए Insta और TikTok, ChatGPT बना No.1 सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप