Rajasthan
After Madhya Pradesh, there will be new home of African Cheetahs in Rajasthan | कूनो के बाद अब मुकुंदरा होगा अफ्रीकी चीतों का नया ठिकाना!
जयपुरPublished: May 06, 2023 04:10:33 pm
राजस्थान में एक बार फिर चीतों को बसाने की उम्मीद जाग गई है।
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर चीतों को बसाने की उम्मीद जाग गई है। इसको लेकर वन विभाग ने मुकुंदरा टाइगर हिल्स रिजर्व में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि वन विभाग के अफसर इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। कारण कि उन्हें केंद्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। स्वीकृति मिल जाए तो, राजस्थान में 83 साल बाद फिर से चीते दौड़ते दिखेंगे।