शाहरुख खान और फरहान अख्तर की ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी का दिलचस्प किस्सा

Last Updated:April 17, 2025, 08:37 IST
Shah Rukh Khan And Farhan Akhtar Had Disagreement Over Don 2: शाहरुख खान और फरहान अख्तर की ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी सफल रही. ‘डॉन 2’ में शाहरुख ने एक लाइन जोड़ी थी जिससे फरहान परेशान हुए. उन्होंने शाहरुख से ये लाइन न ब…और पढ़ें
‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ शाहरुख खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.
हाइलाइट्स
शाहरुख ने डॉन 2 में स्क्रिप्ट में लाइन जोड़ी थी.फरहान ने शाहरुख से लाइन न बोलने की गुजारिश की.डॉन 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह होंगे.
नई दिल्ली. शाहरुख खान और फरहान अख्तर दोनों काफी अच्छे हैं. ‘डॉन’ और ‘डॉन 2′ दोनों की ये साझेदारी बहुत सफल रही. ये दोनों फिल्में शाहरुख के करियर की बड़ी और खास फिल्मों में गिनी जाती हैं.’डॉन’ फ्रेंचाइजी शाहरुख खान के सबसे उल्लेखनीय कामों में से एक है. डॉन 2′ में दीवान का किरदार निभाने वाले एक्टर अली खान ने एक पुराने इंटरव्यू इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि कैसे सीन के दौरान शाहरुख ने स्क्रिप्ट में अपनी तरफ से एक लाइन जोड़ दी थी और फरहान उस लाइन को लेकर परेशान हो गए थे.
अली खान ने बताया कि शाहरुख खान ने सीन याद नहीं किया था तो किसी असिस्टेंट ने पकड़ा दी. उन्होंने स्क्रिप्ट को देखा और बोले- ‘हां, ठीक है बॉस. चलो पढ़ते हैं.’ हमने सीन पढ़ा… जब वो सीन पढ़ रहे थे तो सीन के आखिर में शाहरुख खान ने एक नई लाइन जोड़ दी.’ अली ने बताया कि उस समय फरहान स्क्रिप्ट को फॉलो कर रहे थे और शाहरुख को गौर से देख रहे थे. उन्होंने महसूस किया कि फरहान थोड़े परेशान लग रहे हैं.
‘अबे, डॉन बना रहा है लेकिन डॉन कौन है?सीन खत्म हुआ, शाहरुख ने चश्मा उतारा और बोला, ‘चल यार, भूख लग रही है, खाने चलते हैं. एक्टर ने याद किया कि दोनों खाने पर गए तो ‘फरहान ने किंग खान से कहा, ‘यार, शाहरुख, यार एक रिक्वेस्ट कर सकता हूं?’ जो लाइन तूने जोड़ी है वो दरअसल स्क्रिप्ट में नहीं है. तो जिस तरह स्क्रिप्ट लिखी गई है, एक बार उसी तरह पढ़ सकता है?’ इस पर शाहरुख मुस्कुराए और बोले- ‘अबे साले, डॉन बना रहा है लेकिन डॉन कौन है? शाहरुख खान है ना? पब्लिक को शाहरुख खान भी तो देखना है ना. रिलैक्स, चिंता मत कर. मैं कर लूंगा.’
‘शाहरुख को नाराज मत करो…’अली ने बताया कि उन्होंने फरहान से कहा कि शाहरुख को नाराज मत करो, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में सीन को एडिट कर दो. लेकिन ये भी कोई आसान काम नहीं था क्योंकि शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. आखिरकार वही इम्प्रोवाइज की गई लाइन फिल्म में रखी गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म का बजट 76 करोड़ था और फिल्म ने 200 करोड़ के से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
‘डॉन 3’ में शाहरिख की जगह रणवीर सिंह क्यों?हालांकि, फरहान अख्तर अब ‘डॉन 3’ के लिए रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और फरहान के बीच फिल्म की कहानी को लेकर मतभेद थे और सुपरस्टार ने प्रोजेक्ट को ठुकराने का फैसला किया.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 17, 2025, 08:37 IST
homeentertainment
Don 2 में SRK की 1 लाइन से परेशान हो गए थे फरहान खान, की रिक्वेस्ट तो ब