Interesting contest on this Lok Sabha seat of Rajasthan, Kinnar beats the pace – News18 हिंदी

रिपोर्ट-शक्ति सिंह
कोटा. लोकसभा चुनाव का रंग धीरे धीरे गहरा रहा है. फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. फिर प्रचार जोर पकड़ेगा. कोटा बूंदी लोकसभा लोकसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों को इस बार एक खास प्रत्याशी टक्कर दे रही हैं. ये हैं काजल किन्नर. वो विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी हैं.
किन्नर की दुआ अच्छी-बद्दुआ बुरी. कहा जाता है किन्नर की दुआ लगे, तो किसी भी शख्स की किस्मत चमक उठती है. लेकिन बद्दुआ से बने हुए काम बिगड़ जाते हैं. इसलिए न पुरुष और न ही स्त्री की जमात में आने वाले किन्नरों को कोई नाराज नहीं करता. बस, ट्रेन या सार्वजनिक स्थानों, त्योहार पर घर घर आकर आपके सिर पर हाथ रखने वाले किन्नर अब राजनीति में अपना हाथ आजमा रहे हैं. कोटा बूंदी लोकसभा सीट से इस बार काजल किन्नर मैदान में हैं.
समाज सेवी हैं काजल
काजल को किसी राजनीतिक दल ने मौका नहीं दिया. इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वो लोकसभा चुनाव मैदान में हैं. काजल ने बताया कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की जनता का काफी प्यार उन्हें मिला है. वो समाज कार्य के लिए हमेशा आगे रहती हैं. निशुल्क विवाह सम्मेलन करवाती हैं. भंडारे करवाती हैं. इसलिए क्षेत्र की जनता चाहती थी कि वो चुनाव लड़ें.
ये काजल का वादा है..
काजल विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी हैं. सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर उनका फोकस है. काजल कहती हैं वो जनसेवा करना चाहती हैं. इलाका कोई भी हो जनता तो एक ही है. वो नामांकन दाखिल करने से पहले ही इन बातों को जनता के बीच रख रही हैं. वो पूरे भरोसे के साथ कहती हैं. सांसद बनकर जब मैं आऊंगी तो जनताके बीच जाकर उनकी समस्याएं दूर करूंगी. अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और अच्छी सड़कें मैं बनवा दूंगी. हर घर में नल से पानी पहुंचाने का काम होगा. गरीबी रेखा वाले कार्ड और फ्री राशन सुविधा की व्यवस्था मैं उपलब्ध करा दूंगी.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Kota News Update, Local18
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 20:15 IST